*उज्ज्वला योजना: 30 सितंबर तक ले सकते हैं तीसरा मुफ्त सिलेंडर*

उज्ज्वला योजना: 30 सितंबर तक ले सकते हैं तीसरा मुफ्त सिलेंडर*

रांची :उज्ज्वला के लाभार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस योजना के तहत तीसरा मुफ्त सिलेंडर की अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। तेल कंपनियों ने सभी गैस एजेंसियों को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेश में 32 लाख के करीब इस योजना के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को तीन माह तक मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की योजना सरकार ने अप्रैल में शुरू की थी। योजना के तहत प्रदेश के 32 लाख उपभोक्ताओं के खाते में अप्रैल माह में गैस सिलेंडर लेने के लिए पैसे भेजे गए। इनमें से 15.89 लाख लोगों ने सिलेंडर लिया। सरकार ने फिर से दूसरी किस्त जारी की। दूसरी बार यानी मई में 13.95 लाख लोगों ने सिलेंडर उठाया। जबकि जून में यह संख्या घटकर 10 लाख पर ही सिमट गई। यानी लोगों के खाते में पैसा आने के बाद ज्यादातर ने उसका इस्तेमाल दूसरे काम में किया और सिलेंडर नहीं भरवाया। जबकि सरकार ने गैस सिलेंडर के लिए पैसे भेजे थे। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले फ्री एलपीजी सिलेंडर योजना का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपना तीन सिलेंडर जून तक नहीं लिया, वो अब सितंबर तक तीन निशुल्क सिलेंडर ले सकेंगे। कहा कि कई लोगों ने पहला और दूसरा सिलेंडर लिया, लेकिन तीसरा सिलेंडर लोगों ने नहीं लिया है। तीसरा सिलेंडर जो जून में खत्म होना था, वो अब सितंबर तक सिलेंडर ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments