*बिहार:कोरोना का कहर गहराया; 385 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 12525*

*बिहार:कोरोना का कहर गहराया; 385 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 12525*

पटना :-बिहार में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई है, जिनमे से 9014 ठीक भी हुए हैं। वहीं कैमूर में मंगलवार को एक मौत के साथ मौत का आंकड़ा 103 हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3088 हो गई है।

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सात मार्च से सात जुलाई के बीच राज्य में 2.69 लाख सैंपल की जांच में 12525 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केवल मंगलवार को 5168 सैंपल की जांच में 385 पॉजिटिव मिले। इनमें मुख्यमंत्री की भतीजी, परिहार (सीतामढ़ी) की भाजपा विधायक, जदयू के एक नवनिर्वाचित विधान पार्षद, पटना मेयर के पुत्र शामिल हैं। इधर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

*बढ़ रही कोरोना संक्रमित वीआइपी की संख्या*

राज्य में कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे लोगों में वीआइपी की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद पुतुल सिंह, मंत्री विनोद सिंह, विधायक आनंद शंकर के साथ कई अन्य अब तक संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री की भतीजी, जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस, उनकी पत्नी समेत, परिहार की भाजपा विधायक गायत्री देवी, राजद के महानगर अध्यक्ष माहताब आलम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Post a Comment

0 Comments