*बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना वायरस संक्रमित*

*बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना वायरस संक्रमित* :- _बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको मुंबई के नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. अस्‍पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रहा है. परिजनों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें. इस खबर के फैलते ही बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश से उनके प्रशंसक बिग बी के जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि आपने अपने जीवन में हर कठिनाई, हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना वायरस की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्‍वस्‍थ रूप से वापस ठीक-ठाक अपने घर लौटेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं._

Post a Comment

0 Comments