*झारखंड में कोरोना से एक और मौत, 58 वर्षीय व्‍यक्ति ने रिम्‍स में तोड़ा दम*

*झारखंड में कोरोना से एक और मौत, 58 वर्षीय व्‍यक्ति ने रिम्‍स में तोड़ा दम*

*रांची :* झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है. वहीं कोरोना से राज्‍य में मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. मंगलवार 7 जुलाई को रिम्‍स के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 21 हो गई है.


मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के कोविड वार्ड में एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक दिनेश केसरी धनबाद के शास्त्री नगर का रहने वाला था. ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान था. रिम्‍स के इलाज के भर्ती हुआ था. ट्रू नेट से जांच में दो बार पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्‍स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. RTPCR जांच के लिए फिर से सैंपल भेजा गया है. शव को फिलहाल शव गृह में रखा गया है. बता दें कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उसे रिम्‍स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया.

Post a Comment

0 Comments