*झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची कल 08 जुलाई को दोपहर एक बजे जारी करेगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट*
_कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में जब से छूट मिली है, तब से शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। वहीं बची हुई बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल भी घोषित किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में झारखण्ड से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इसके मुताबिक झारखंड बोर्ड कल यानी कि 8 जुलाई 2020 को मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार झारखण्ड एकेडिमक काउंसिल राँची कल 08 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे रिजल्ट का ऐलान करेगा। झारखण्ड एकेडिमक काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर की जाएगी।_
0 Comments