*गिरफ्तार युवक कोरोना संक्रमित, 42 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन*
भारत -
*कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले में बीते शनिवार को छापा मारने गए 42 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें डीएसपी के साथ-साथ दो थानों के इनचार्ज भी शामिल हैं। दरअसल, ये सभी लोग जिस युवक को छापे के दौरान गिरफ्तार किया था वो कोरोना पॉजिटिव निकला। डिप्टी कमीश्नर रमेश घोलप ने कहा कि हमारे डोमचांच स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में 42 पुलिसकर्मियों को रखा गया है।*
0 Comments