*पलामू जिले के पांकी प्रखंड में चल रहे हैं फर्जी डॉक्टर के नाम पर क्लिनिक*

*पलामू जिले के पांकी प्रखंड में चल रहे हैं फर्जी डॉक्टर के नाम पर क्लिनिक*

🔰✒️🔰✒️🔰✒️🔰✒️🔰✒️

 *✅पांच दिन पू्र्व हुए ऑपरेशन मे बच्चे की हुई मौत*

*✅15 वर्ष की नाबालिक युवती से करवा जा रहा है नर्स का काम*


*✅सहिया के मिली भगत से सरकारी अस्पताल से लाया जाता है मरीजो को*

पांकी पांकी प्रखंड में इन दिनों फर्जी तरह से डॉक्टरों का नाम लिखकर अवैध क्लिनिक चलाया जा रहा है जिसमें पांकी प्रखंड के दूरदराज ग्रामीण इलाकों से आये गर्भवती महिलाओं का मनमाना पैसा लेकर ऑपरेशन किया जाता है जिसमे भी आंपरेशन की सारी सुविधा उपलब्ध नही है जिसमे ऑपरेशन करने पर स्थिति बिगडने पर मेदनीनगर या रांची रेफर कर दिया जाता है। नर्सिंग होम में न तो जच्चा के देखभाल के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है, और ना ही स्थिति बिगड़ने, पर बच्चा की स्थिति नियंत्रण सुधारने के लिए सुविधा है, सिर्फ और सिर्फ एक तरह से बोले जाते हो। यहाँ नर्सिंग होम के व होल्डिंग बोर्ड पर रांची,पटना , रिम्स,एम्स के नाम पर लूट मचा हुआ है, पूर्व में पांकी के समुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी के नेतृत्व में एक दो नर्सिंग होम में छापेमारी भी की गई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। जिला स्वास्थ प्रशासन के द्वारा एफआईआर भी किया गया था लेकिन न तो उक्त डाॅक्टर पर कोई कार्रवाई की गई और ना वैसे क्लिनिक बंद हुए। अभी भी क्लिनिक धड़ल्ले से चालू है व कारवाई नही होने से अवैध क्लनिकों की संख्या मे बढ़ोत्तरी भी हुई है।इस पर ना तो जिला प्रशासन की नजर ह और ना ही जनप्रतिनिधि की। अभी अभी कुछ दिन पूर्व जीवन प्लस नर्सिंग होम में की प्रखंड के ही ग्रामीण समहिला के इलाज के लिए पहुंचे थे। यहाँ पर नर्सिंग होम के कर्मचारियों द्वारा बताया कि रांची से डाॅक्टर बुलाकर महिला का ऑपरेशन करवाया जायेगा, लेकिन कुछ देर बाद हरना पांकी के रमेश कुमार नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी के द्वारा ही ऑपरेशन कर दिया गया जिसमें बच्चे क मौत हो गयी। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है। क्या इस तरह के जिन्दगी से खिलवाड़ के लिए ही ये नर्सिंग होम खुले हैं या फिर सभी जिला प्रशासन चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक व अन्य चिकित्सक कर्मी इसमें मिले हुए हैं जो गरीब लोगों से ऑपरेशन के नाम पर अधिक पैसे लेकर बंदर बांट कर रहे है। ताजा मामला जीवन प्लस नर्सिंग होम का है जहां पर समय के पूर्व ही नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर भर्ती कर आंपरेशन कर दिया व बच्चे की मौत भी हो गयी। वही एक नौ दिन पूर्व ऑपरेशन हुआ जो कि सुविधा नही रहने के कारण बच्चा को मेदनीनगर सेवा सदन भेज दिया तीन दिन बाद बच्चे की मौत हो गयी।वही मौके पर नर्सिंग होम मे में मौजूद एक पंद्रह वर्षीय युवती जिसने अपना नाम सीमा कुमारी बताया उसने ये भी बताया कि फिलहाल इस नर्सिंग होम में दो मरीज हैं और अभी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं हैं मरीज से सम्बंधित सभी कार्य वही करती हैं। *वही उससे ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के नाम पूछने पर नहीं बता पायी। वो ये भी बतायी की एक महीने से इस नर्सिंग होम में वो कार्य कर रही है।*

Post a Comment

0 Comments