सिजुआ क्षेत्र के कनकनी मे संचालित हिल टॉप आऊट सोर्सिग कंपनी के डंपिंग स्थल पर मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियो ने जमकर तांडव मचाया

धनबाद

*कतरास ब्रेकिंग न्यूज़*
 सिजुआ क्षेत्र के कनकनी मे संचालित हिल टॉप आऊट सोर्सिग कंपनी के डंपिंग स्थल पर मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियो ने जमकर तांडव मचाया. आधा दर्जन से अधिक संख्या मे हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर हाईवा मे आग लगाया. वही दहशत फैलाने के लिए अपराधियो ने बम भी फोडे. बुधवार की सुबह सुचना पाकर जोगता, लोयाबाद तथा केन्दुआडीह अंचल इंस्पेक्टर घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन आरंभ कर दिया है. घटना के बाद पूरे आउट सोर्सिग मे दहशत का माहौल कायम है. मालुम हो की एक सप्ताह पुर्व भी  अपराधियो ने यहां धावा बोलकर तीन हाईवा का शीशा फोडकर डीजल को बहा दिया था.

Post a Comment

0 Comments